बोरियो: महिला पर आत्महत्या के प्रयास करने का केस दर्ज।
बोरियो थाना पुलिस ने धनैला गांव के चौकीदार बड़का टूडू के आवेदन पर एक शादीशुदा महिला के द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
बोरियो: बोरियो थाना पुलिस ने धनैला गांव के चौकीदार बड़का टूडू के आवेदन पर एक शादीशुदा महिला के द्वारा आत्महत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। चौकीदार के मुताबिक उसे गुप्त सूचना मिली थी कि पथरा की एक महिला ने आत्महत्या करने के मकसद से कोई जहरीला पदार्थ खा ली है। इससे महिला की तबियत बिगड़ गई है। चौकीदार ने बताया कि जब वह महिला के घर गया, तो पता चला कि महिला अपने घर में सोई थी एवं बगल में एक अध्द्र विकसित शिशु मरा पड़ा है। गांव के ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला की पति कुछ समय से लापता है। आज तक घर नहीं लौटा है। इस बीच महिला का अवैध संबंध किसी दूसरे पुरुष के साथ होने से 7 महीने की गर्भवती थी। अपनी इज्जत को बचाने के लिए महिला ने 7 माह के बच्चों को मारने के लिए दवा खा ली। चौकीदार ने महिला पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि चौकीदार के बयान पर महिला पर आत्महत्या के प्रयास करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।