
*खतरनाक पालतू कुत्ते ने बालक को काटकर किया गंभीर रूप से घायल*
*खतरनाक पालतू कुत्ते ने बालक को काटकर किया गंभीर रूप से घायल*
अवधेश कुमार गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र के गुरमा कॉलोनी स्थित लंका टोला वार्ड नंबर 2 निवासी तथा पूर्व सभासद नेत्रपाल के 10 वर्षीय प्रपौत्र आदर्श कुमार पुत्र स्व.सूरज भारती को शुक्रवार की दोपहर तकरीबन 12.30 बजे धर्मेंद्र पुत्र गोरखनाथ का खतरनाक पालतू कुत्ते ने काटकर लहूलुहान करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मामले की सूचना चौकी पुलिस को देते हुए गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज भर्ती कराया गया है जहां पर चिकित्सकों की देखरेख में बालक का इलाज जारी है। बताते हैं कि बालक बिस्कुट लेने दुकान पर जा रहा था कि बीच रास्ते में कुत्ते ने धर दबोचा और काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। खतरनाक पालतू कुत्ते ने अब तक कई लोगों को काट चुका है।कुत्ते के डर से लोग आने जाने से भी डरने लगे हैं तथा बच्चे स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं।लोगों ने उचित कार्रवाई की मांग की है।











