*मारकुंडी में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण गणना प्रपत्र भरने का तीन दिवसीय प्रक्रिया हुआ संपन्न*

*मारकुंडी में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण गणना प्रपत्र भरने का तीन दिवसीय प्रक्रिया हुआ संपन्न*
•~ पुनरीक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग देते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने की अपील

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।सदर विकास खण्ड के मारकुंडी पंचायत सचिवालय पर ग्रामप्रधान उधम सिंह यादव के नेतृत्व में चल रहे तीन दिवसीय मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एस.आई.आर.) गणना प्रपत्र फार्म भरने का कार्य कैम्प के माध्यम से सकुशल सम्पन्न हो गया है।
इस सम्बंध में समाजसेवी/ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सूरज सिंह यादव ने बताया कि मारकुंडी ग्राम सभा 15 वार्डो में विभक्त अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति,पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र है।यहां पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के आदिवासी बाहुल्य अशिक्षित वन बन्धु महिला,पुरुष है,जो शिक्षा तथा जानकारी के अभाव के कारण मतदाता पुनरीक्षण (एस.आई. आर.)फार्म भरने की जानकारी नहीं थी।इन सभी असुविधाओं के कारण गरीब-निरीह महिला,पुरुष समेत युवाओं को भी पंचायत भवन पर कैम्प के माध्यम से फार्म भरने की बहुत सहुलियत मिल रहा है।इसके प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके तहत गुरमा-मारकुंडी में नियुक्त कुल 8 बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र फार्म भरने,भराने के सम्बंध में भी जानकारी दे रहे है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत नियुक्त बीएलओ द्वारा प्रत्येक मतदाताओं को गणना प्रपत्र उपलब्ध कराया जा रहा है तथा भरे गए प्रपत्रों को डिजिटल कर ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीण मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में पूर्ण सहयोग देते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सफल बनाने की पुरजोर अपील की है। इस कार्य में लेखपाल अखिलेश कुमार के देखरेख में बीएलओ बतौर दो आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनुराधा देवी व अनीता देवी,तीन शिक्षामित्र विजय कुमार चौबे प्रथम,निलेश कुमार,कांती एवं एक सहायक अध्यापक पवन कुमार तथा दो अनुदेशक श्री तौलन व कुमारी रेनू समेत सहायको को नियुक्त किया गया है। इस कार्य कि ग्रामीणों ने काफी सराहना व्यक्त की है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles