
आज दिनांक 09/07/2023 को विद्यार्थी परिषद के स्थापना।
आज दिनांक 09/07/2023 को विद्यार्थी परिषद के स्थापना।
दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय कार्यालय पर झंडोतोलन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री पीताम्बर सिंह ने की । रविभूषण जी ने संगठन की विशेषता बताते हुए युवाओ में जोश भरा तथा विधार्थी परिषद के 75 वर्ष पूरे होने पर विधार्थी परिषद के द्वारा 75 वर्ष में किये गए कार्य व संघर्ष को बताया । उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा संघठन है जो छात्र हित, समाज हित के साथ राष्ट्र हित की बात करती है। साथ ही रेलवे इंस्पेक्टर विशु भूषण जी ने छात्रों को जागरूक करते हुए उनके महत्व को बताया। मोके पे कोमल जी ,सौरभ जी , कुंदन जी,प्रियांशु ,पवन, देवशंकर जी , अरविंद जी , आलोक जी ,राकेश,अभिनाश ,नीतीश ,आदि शामिल रहे।
Posted by- आनंद कुमार मिश्रा