
पत्नी के थाने जाने की धमकी से डरकर पति ने लगाई फांसी, सभी के उड़ गए होश।
घरेलू कलह से परेशान पत्नी द्वारा थाने जाकर शिकायत की, धमकी से डरकर पति ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। फंदे से शव लटका देख सभी के होश उड़ गए।
घरेलू कलह से परेशान पत्नी द्वारा थाने जाकर शिकायत की, धमकी से डरकर पति ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी। फंदे से शव लटका देख सभी के होश उड़ गए। वहीं माल में पत्नी के मायके जाने से आहत युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गाजीपुर के समसुद्दीनपुर निवासी प्रमोद के मुताबिक चचेरे भाई छोटू कश्यप 24 वर्षीय शराब के नशे का आदी था। शनिवार देर शाम वह शराब के नशे में घर आए तो उसकी पत्नी उषा से कहासुनी होने लगी। इसी बीच उसने पत्नी उषा की पिटाई कर दी। आए दिन की मारपीट से परेशान होकर उसे थाने जाकर शिकायत करने की धमकी देते हुए घर से बाहर आ गई। कुछ देर बाद वह वापस भीतर गई तो छोटू को पंखे के सारे फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। आसपास के लोगों की मदद से छोटू को फंदे से उतारकर डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छोटू सर्विस सेंटर पर गाड़ी धोने का काम करता था। परिवार में 3 बच्चे हैं।
पत्नी के मायके जाने से आहत युवक ने लगाई फांसी
माल में पत्नी के मायके जाने से आहत अमरेंद्र यादव 28 वर्षीय ने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस के मुताबिक माल के मंझी निवासी अमरेंद्र खेती किसानी करता है। वह शराब के नशे का आदी था। शुक्रवार को पत्नी सीमा से उसका नशे को लेकर जमकर विवाद हुआ था। इस पर सीमा ने बाराबंकी स्थित अपने मायके वालों को फोन कर बुला लिया। सभी ने अमरेंद्र को उसकी शराब की लत को लेकर अपमानित किया। इसके बाद पत्नी सीमा अपने मायके चली गई। पत्नी के मायके जाने से आहत अमरेंद्र ने बाग में आम के पेड़ के सहारे फांसी पर लटक गया। कुछ देर बाद बाग में पहुंचे पिता रमेश यादव ने बेटे को आनन-फानन में फंदे से उतारकर ट्रामा सेंटर ले गए। जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।