
बंधी मे डूबने से मासूम बच्ची की मौत
बंधी मे डूबने से मासूम बच्ची की मौत
सोनभद्र (विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
चोपन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटा गौराही के एक मेढ़ बंधी में दो मासूम बालिका डूब गई जिसमे एक की मौत हो गई और एक बालिका का इलाज चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को लगभग बारह बजे सबिता पुत्री स्व0 राजबली उम्र लगभग 5वर्ष , प्रियांसु पुत्री रामप्रताप भुइया उम्र लगभग 6वर्ष निवासी गौराही एवं गांव की ही एक लड़की तीनो घर के पास बनी मेढ़ बंधी में नहा रही थी कि अचानक दो मासूम बालिका डूब जाने के कारण वह लड़की हल्ला-गुल्ला करते हुए भागी हल्ला- गुल्ला सुनकर परिजन एवं स्थानीय लोग बंधी में कूद कर दोनों मासूम बालिकाओं को निकाले जिसमे प्रियांसू की मौत हो चुकी थी और सबिता की सांसे गंभीर चल रही थी। स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 108 न0 एंबुलेंस को सूचना दी । वही सूचना पाते ही एंबुलेंस के चालक मौके पर पहुंच कर गंभीर घायल बालिका को सीचसी चोपन पहुंचा दिया और बालिका का इलाज चल रहा है। वही सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय दरोगा मेराज खान अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच
कर मृत बालिका के शव को कब्जे में लेते हुए विधिक कार्यवाही में जुट गए। वही मृत बालिका के परिजन ने बताया कि नजदीक होने के कारण यह शनिवार को अपनी मौसी के घर आई हुई थी और आज यह घटना घट गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय लेखापाल को दे दी गई हैं।