
*एनटीपीसी रिहंद के नगर अनुरक्षण विभाग से संदिग्ध परिस्थितियों मेंअधेड़ का शव हुआ बरामद*
*एनटीपीसी रिहंद के नगर अनुरक्षण विभाग से संदिग्ध परिस्थितियों मेंअधेड़ का शव हुआ बरामद*
*संदीप राय /अवधेश कुमार गुप्ता*
बीजपुर-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के एनटीपीसी रिंहद परिसर के टीएसी कार्यालय का साफ सफाई करने वाला संविदा सफाईकर्मी का बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर के जान देने का मामला प्रकाश में आया।सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजवा दिया।प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भाई लाल 56पुत्र स्व बिसेसर निवासी बीजपुर गांव के गांधीधाम टोला हर रोज़ की भांति सुबह टीएसी कार्यालय में कार्य करने गया था।कार्य करते समय ही उनके मन में क्या विचार आया कि वह दरवाजे के एंगल में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचा मृतक का पुत्र पिंटु कुमार ने शव को उतारकर इलाज कराने के लिए सोचा लेकिन उसकी मौके पर मौत हो चुकी थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई के पश्चात दुद्धी भेज
दिया। थाने में पुलिस की मध्यक्षता से परिजन व प्रबंधन के बीच देर तक चले वार्ता के दौरान दाह संस्कार के लिए पच्चास हजार सहित विभिन्न इंश्योरेंस क्लेम मिलने के आश्वासन पर सहमति बनी। तत्पश्चात शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी ले गए।इस हृदय बिदारक घटना से परिजनों समेत टोले में मातम पसर गया।अनहोनी घटना कैसे हुई पहेली बना हुआ है।











