
*ऑनलाइन हाजिरी और 200 रुपये भत्ते के विरोध में साईकिल चलाकर पंचायत भवन कार्यालय पहुंचे सचिव*
*ऑनलाइन हाजिरी और 200 रुपये भत्ते के विरोध में साईकिल चलाकर पंचायत भवन कार्यालय पहुंचे सचिव*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
ऑनलाइन हाजिरी के विरोध व भत्ता बढ़ोत्तरी समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदेशभर में चल रहे ग्राम पंचायत सचिवों के आंदोलन के क्रम में ब्लॉक म्योरपुर के सचिव व ग्राम पंचायत सचिव संघ के सोनभद्र जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने गुरुवार को साईकिल चलाकर डोड़हर स्थित
ग्राम पंचायत कार्यालय जाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का प्रयास किया।
विदित हो कि ग्राम विकास अधिकारी एसोशिएशन व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर में सचिव विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में
ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने भी साइकिल से कार्यालय पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिये जा रहे मासिक वेतन के साथ साइकिल भत्ता के रूप में मात्र 200 रुपए दिया जाता है जो सर्वथा अनुचित है जब भत्ता साइकिल का दिया जा रहा है तो सभी क्षेत्रों व सरकारी योजनाओं के निरीक्षण के लिए सिर्फ साइकिल का ही उपयोग करेंगे और साइकिल से जो भी कार्य हो पायेगा उतना ही कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि
मोटरसाइकिल और कार के इस दौर में सरकार द्वारा ग्राम पंचायत सचिवों को मात्र 200 रूपये साइकिल भत्ता देना किसी भी रूप में व्यावहारिक नहीं है श्री सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा सचिवों से उनके विभागीय कार्य के अतिरिक्त तमाम प्रकार के कार्य कराए जाते हैं जिससे उन्हें क्षेत्र में दौड़ना पड़ता है और सरकार द्वारा ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था की जा रही है जबकि तमाम ग्राम पंचायतों में सचिवों के आवास की व्यवस्था नही है जिससे उन्हें दूर से आना जाना पड़ता है ऐसी स्थिति में ऑनलाइन हाजिरी लगाना सर्वथा अनुचित है सरकार को अपने फैसले को वापस लेकर हमारी विभिन्न मांगों को मानना होगा। अभी हमारे संगठन द्वारा लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन किया जा रहा है अगर सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आगे चलकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।











