
सड़क हादसे में पांच लड़कियां घायल तीन गंभीर
सड़क हादसे में पांच लड़कियां घायल तीन गंभीर
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी में पढ़ने वाली बालिका जो गुरुवार को विद्यालय से पढ़कर के अपने घर वापस आ रही थी कि ज्यों ही इमामबाड़े पेट्रोल पंप के पास पहुंची की राबर्ट्सगंज से मिर्जापुर की तरफ जा रही पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे पांचों लड़कियां घायल हो गई। और पिकअप पलट गई आननं फानन में मौके पर पहुंचे लोगों ने उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैराही निजी चिकित्सालय ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन को गंभीर बालिकाओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज पापी में पढ़ने वाली नबिया,पुत्री अनीश,साबिया पुत्री गुड्डू,नजमा पुत्री परवेज , साइमा पुत्री गुफरान सभी गुरुवार को पढ़कर पैदल अपने घर खैराही /भदोही वापस आ रही थी जूही इमामबाड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंची कि राबर्ट्गंज से मिर्जापुर की तरफ आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी जिससे
सभी छात्राओं को चोटे आई घटना पर पहुंचे लोगों ने खैराही स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज है तो ले गए जहां तीन की हालत नबिया,सबिया नजमा को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना से पूरे विद्यालय परिवार सहित दुखी है











