
*लेखपाल की लापरवाही से बच्चे का भविष्य बर्बाद,जिलाधिकारी से कार्यवाई की मांग*
*लेखपाल की लापरवाही से बच्चे का भविष्य बर्बाद,जिलाधिकारी से कार्यवाई की मांग*
बीजपुर /सोनभद्र (संदीप राय)
क्षेत्र में तैनात लेखपाल की कार्यशैली से पीड़ित स्थानीय ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्यवाई की मांग किया है। पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि कागजात पूर्ण होने के बावजूद लेखपाल अनिल कुमार गुप्ता ने सुविधा शुल्क न मिलने पर जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र की रिपोर्ट जानबूझकर गलत लगाकर आवेदन अस्वीकृत कर दिया, जिससे जिससे उनका तथा उनके बच्चों भविष्य खराब कर दिया।पीड़ितों के अनुसार, एक आवेदक ने 28 नवंबर 2025 को जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया था, लेकिन 10 दिसंबर 2025 तक फॉर्म लेखपाल व तहसीलदार के स्तर पर लंबित पड़ा रहा। आवेदक को किसी संस्थान में नौकरी हेतु आवेदन करना था जिसकी अंतिम तिथि भी 10 दिसंबर ही थी, लेकिन लेखपाल की ओर से रिपोर्ट सही व समय पर न लगने के कारण प्रमाण पत्र नहीं बन सका। परिणामस्वरूप उसका आवेदन निरस्त हो गया और उसकी वर्षों की मेहनत पर पानी फिर गया।इसी तरह दूसरे पीड़ित ने बताया कि लेखपाल की लापरवाही की वजह से उनके पुत्र का जाति प्रमाण पत्र भी समय पर जारी नहीं हो सका। उनका पुत्र दिल्ली विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में नामांकन पा चुका था, किंतु प्रमाण पत्र न बनने के कारण उसका प्रवेश रद्द हो गया, जिससे उसका पूरा एक वर्ष बर्बाद हो गया। परिजन के अनुसार, बच्चा अब हताशा में है और मानसिक रूप से परेशान है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि संबंधित लेखपाल द्वारा पोर्टल न खोलना, फाइलों में अनावश्यक देरी करना,आम बात हो गई है। लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से क्षेत्र में आक्रोश बढ़ रहा है।उक्त लेखपाल की मनमानी और अनियमितताओं से त्रस्त ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए संबंधित लेखपाल के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे लापरवाह व भ्रष्ट कर्मचारियों पर रोक लग सके और आम जनता को राहत मिल सके।











