
*पोल से टकराई बाइक,एक की मौत,एक गम्भीर,ट्रामा सेंटर रेफर*
*पोल से टकराई बाइक,एक की मौत,एक गम्भीर,ट्रामा सेंटर रेफर*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर- बैढन मार्ग पर सीआईएसएफ कालोनी के समीप सोमवार की शाम बाइक सवार दो युवक बिजली के पोल से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए।राहगीरों की सूचना पर मौके पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गम्भीर अवस्था में एनटीपीसी के धन्वंतरि हॉस्पिटल बीजपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने धतूरा टोला बरवा थाना बैढ़न निवासी 21 वर्षीय राजू बियार को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे युवक मुड़ी गांव निवासी करीब 20 वर्षीय राजू पुत्र लंगड़ की स्थिति गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बैढन रेफर कर दिया गया। बताया गया कि दोनों युवक किसी कार्यक्रम में एमपी के गोभा गाँव आए थे और अपने किसी साथी को छोड़कर बीजपुर से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गए। पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई के बाद पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।











