*मारकुंडी घाटी में उतरते समय पहाड़ी से टकरायी लोड अनियंत्रित ट्रक*

*मारकुंडी घाटी में उतरते समय पहाड़ी से टकरायी लोड अनियंत्रित ट्रक*

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा-सोनभद्र।चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी में मंगलवार की दोपहर 12 बजे के लगभग पारचून लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गयी जिसमें चालक सुमित38 वर्ष निवासी इटावा को हल्की चोटें आयी हैं। जिसे सुरक्षित बचा लिया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रक चालक सुमित परचून का सामान ट्रक पर लोड कर लुधियाना से उड़ीसा जा रहा था।इसी दौरान मारकुंडी घाटी उतरते समय घाटी के तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पह़ाडी से जा टकराई जिसमें सवार चालक सुमित को पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles