*अंजीर नदी जरहाँ पर बने पुल का हुआ उद्घाटन, सभी वाहनों का आवागमन शुरू,लोगों ने ली राहत की सांस*

*अंजीर नदी जरहाँ पर बने पुल का हुआ उद्घाटन, सभी वाहनों का आवागमन शुरू,लोगों ने ली राहत की सांस*

*चार करोड़ की लागत से बना है पुल*

बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय)

लोकनिर्माण विभाग सोनभद्र के अथक प्रयास के बाद चार करोड़ की लागत से नौ महीने में बन कर तैयार होने वाला अजीर नदी का जरहा पुल शुक्रवार को छह महीने में बन कर तैयार हो गया।पुल तैयार होने के बाद अजीरेश्वर धाम के पुजारी नन्द नारायण दुबे ने विधिवत पूजा पाठ करा कर उद्घाटन कराया।उद्घाटन के दौरान क्षेत्रीय समाज सेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान जरहा श्याम सुंदर जायसवाल ने यजमान की भूमिका में पुल के ऊपर पहले पूजा पाठ कर कर उपस्थित अन्य सह अतिथियों के साथ हरि झंडी दिखा कर पुल के ऊपर से छोटे बड़े वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया।अवर अभियंता लोकनिर्माण सोनभद्र विनोद भारती ने बताया कि अब शुक्रवार से पुल के ऊपर से सभी तरह के वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है अब डायवर्जन पुल से आवागमन पूर्णतया रोक लगा दिया गया है।इस अवसर पर राजेश केशरी श्रीराम संदीप कुमार सूरज कुमार कल्लू मुंशी सहित तमाम लोग मौजूद थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles