
*दिन भर छाए कोहरे ने बढ़ाई ठंढ,सार्वजनिक स्थलों से अलाव नदारद,जिम्मेदार मौन*
*दिन भर छाए कोहरे ने बढ़ाई ठंढ,सार्वजनिक स्थलों से अलाव नदारद,जिम्मेदार मौन*
बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)
क्षेत्र में दो दिन से घना कोहरा छाए रहने के कारण शीतलहर में इजाफा हो गया है।जिम्मेदारों की तरफ से बस अड्डे सहित भीड़ भाड़ वाली जगह अलाव की व्यवस्था नदारद है। जिम्मेदार लोग मौन साधे पड़े है।बताया जाता है कि क्षेत्र के बकरिहवा सेवकामोड जरहा चेतवा नेमना बीजपुर डोडहर सिरसोती महुली रजमिलान बंकामोड़ पिण्डारी आदि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से भारी संख्या में श्रमिक एनटीपीसी परियोजना में सुबह शाम डियूटी पकड़ने जाते हैं।कड़कड़ाती ठंड में गढ्ढा युक्त बकरिहवा – बीजपुर सड़क सुबह सुबह लोगों के लिए जान लेवा बनी हुई है बावजूद बस अड्डे या फिर श्रमिको के ठहराव वाले स्थल पर तहसील प्रशासन द्वारा अलाव की
समुचित ब्यवस्था नही किए जाने से श्रमिको सहित आम लोगों की मुसीबत बढ़ गयी है।शीतलहर का आलम यह है कि पशु पक्षी तक दोपहर होने के साथ धूप के इंतजार में अपना आशियाना तक नही छोड़ रहे हैं।तहसीलदार दुद्धी अंजनी कुमार गुप्ता ने बताया कि कुछ जगह अलाव जलवाया गया है बाकी जगह चिन्हित कर जल्द अलाव जलवाया जाएगा।











