*पानी के अभाव में गेहूं की फसल हो रही प्रभावित,सोनपम्प नहर चलाने की मांग*

*पानी के अभाव में गेहूं की फसल हो रही प्रभावित,सोनपम्प नहर चलाने की मांग*

*अवधेश कुमार गुप्ता*
गुरमा/सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के सलखन न्याय पंचायत में पानी के अभाव में गेहूं की फसल अत्यधिक प्रभावित हो गई है,जिससे किसानों ने सिचाई विभाग ओबरा बांध प्रखंड ओबरा के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से अविलंब मुख्य सोनपम्प नहर चालू कराने की मांग किया है।जबकि इस सम्बंध में मारकुंडी,केवटा,रजधन,पईका, भभाईच,सलखन,कुरुहुल इत्यादि क्षेत्र के किसानों ने बताया कि महिनों से नहर मेन्टेनेंस को लेकर बंद हो जाने माह दिसम्बर के दो सप्ताह भी बीत गये लेकिन अभी डिमांड के अभाव में मुख्य सोनपम्प नहर बंद होने से पानी के अभाव में गेहूं की फसल भी प्रभावित हो गई है।दर्जनों बार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी अभी तक नहर चालू नहीं किया गया है।जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है।क्षेत्रीय प्रबुद्ध किसानों ने जिलाधिकारी से अविलंब मुख्य सोनपम्प नहर चालू कराने की म़ाग किया है।
इस सम्बंध में सिचाई विभाग ओबरा बांध खण्ड ओबरा जेई विशाल शर्मा से जानकारी चाही तो उन्होंने ने बताया कि सोन पंप नहर का संचालन मिर्जापुर नहर प्रखंड एवं बंधी प्रखंड द्वितीय के डिमांड के अनुरूप संचालित होता है अभी तक कोई भी डिमांड प्राप्त नहीं है इसलिए किसानों के हितो को ध्यान रखते हुए 22 दिसम्बर तक मुख्य सोनपम्प नहर चालू करा दिया जायेगा,जो किसानों के हित में होगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles