*बाल विवाह के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र*

*बाल विवाह के खिलाफ सड़कों पर उतरे छात्र*
*नौगढ़ (चंदौली) अविनाश तिवारी ब्यूरो*

चन्दौली जिले के ब्लॉक नौगढ़ अन्तर्गत,मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान और जिला बाल संरक्षण इकाई के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को चंद्रकांता इंटर कॉलेज के 70 छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता साइकिल रैली निकाली।
रैली का शुभारंभ बाघी ग्राम प्रधान नीलम ओहरी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं; बाल विवाह उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों के लिए घातक है। रैली बाघी से शुरू होकर नौगढ़, सेमरा होते हुए ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई।ब्लॉक सभागार में संस्था के कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलाई। बाल कल्याण पुलिस अधिकारी भृगु नाथ यादव ने बताया कि 18 (लड़की) और 21 (लड़का) वर्ष से कम उम्र में शादी कानूनन अपराध है। वहीं, शहनाज ने ‘बढ़ते बच्चे’ फिल्म के जरिए बाल सुरक्षा की जानकारी दी और महिला कांस्टेबल ममता ने हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया। इस दौरान आंगनवाड़ी रेणु ने ‘मिशन वात्सल्य’ योजना पर प्रकाश डाला। मौके पर शिक्षक नंदलाल, चंद्रभान, हंसराज और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles