
मुख्यमंत्री साथी योजना का रंका में हुआ शुभारंभ, मुख्यमंत्री हेमंत कुमार सोरेन ने किया उद्घाटन।*
*मुख्यमंत्री साथी योजना का रंका में हुआ शुभारंभ, मुख्यमंत्री हेमंत कुमार सोरेन ने किया उद्घाटन।
झारखण्ड
मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत बिरसा योजना प्रखंड स्तरीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का रंका अनुमंडल मुख्यालय के दौनादाग स्थित केंद्र का उद्घाटन ऑनलाइन प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा अपराहन 2:00 बजे किया गया। ऑनलाइन छात्र:- छात्राओं को मुख्यमंत्री साथी योजना के तहत यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति रंका के द्वारा आयोजित लाभुकों से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टू वे कम्युनिकेशन के माध्यम से मुख्यमंत्री ने छात्र छात्राओं के साथ वार्ता की। इस योजना पर प्रकाश डालते हुए डायरेक्टर दीपक कुमार तिवारी ने कहा कि इस योजना से 18 वर्ष आयु से लेकर 35 वर्ष आयु के छात्र-छात्राएं जिन्होंने अपना पढ़ाई छोड़ दिया है और घर में बैठे हुए वैसे छात्र छात्राओं के लिए यह योजना प्रभावी साबित होगी। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए सिलाई मशीन का शिक्षा दिया जा रहा है वहीं पर लड़के और लड़कियों दोनों के लिए कंप्यूटर शिक्षा से जागरूक करके उन्हें रोजगारोन्मुख बनाने का प्रयास मुख्यमंत्री सारथी योजना के द्वारा सरकार के द्वारा की जा रही है। इस संस्थान में जो भी छात्र छात्राएं शिक्षण लेने के लिए आएंगे उन्हें मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत निशुल्क शिक्षा दी जाएगी वर्तमान समय में इस केंद्र में 240 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जिनको सरकार के द्वारा आवागमन करने के लिए ₹1000 की नगद राशि प्रत्येक छात्र छात्राओं डी बी टी के माध्यम से दिया जाता है ।वहीं पर दिव्यांग छात्र- छात्राओं को 15 सौ रुपए की राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान के बाद छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुख बनाकर विभिन्न निजी कंपनियों में कार्य करने का अवसर के साथ-साथ रोजगार प्रदान किया जाता है जिससे अपने जीवन आसानी से कर सकें । उप विकास आयुक्त राजेश राय ने कहा कि प्रखंडों में इस तरह की योजना से रोजगार देकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल किया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी रामनारायण सिंह ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना सरकार की प्राथमिकता है।जिसकी शुरुआत रंका अनुमंडल मुख्यालय से प्रारंभ किया गया है। पर इस अवसर पर सचिव औरंगजेब आलम राष्ट्र प्रमुख अरविंद तिवारी ,उपाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा राज्य प्रमुख भूपेश सिंह ,केंद्र प्रबंधक संदेश गौतम, ट्रेनर पीयूष कुमार शुक्ला, प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद राम, अंचल पदाधिकारी शंभू राम,जिला कौशल प्रशिक्षण पदाधिकारी नीरज कुमार,बीस सूत्री अध्यक्ष अहमद अली अंसारी, प्रमुख हेमंत कुमार लकड़ा सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।