
बिशुनपुरा,आंगनबाड़ी केन्द्र, पर नही है हैण्ड पम्प न तो कोई सड़क बना है जाने के लिए
बिशुनपुरा,आंगनबाड़ी केन्द्र, पर नही है हैण्ड पम्प न तो कोई सड़क बना है जाने के लिए
संवाददाता अशहर
बिशुनपुरा, जतपुरा*। बिशुनपुरा प्रखंड के जतपुरा गांव में एक ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र है , जहां पर न बच्चे को पीने के लिए चंपाकाल का व्यवस्था है,और नही आंगनबाड़ी केंद्र पर जाने का न रास्ता।इस आंगनबाड़ी केंद्र बच्चे के लिए खाना बनाने के लिए पानी दूसरे जगह से लाना पड़ता है। बच्चे को पानी पीने के लिए बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। गौर तलब है की इस आंगनबाड़ी केंद्र के पास में गोरेया बाबा का स्थान है ।इस स्थान पर विवाह शादी में चौठारी छोड़ाने आते हैं। यानी यह जो आंगनबाड़ी केंद्र है ,इसी के पास आस्था के श्री गोरेया बाबा का स्थान है।इस स्थान पर चंपाकल नही होने से बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस स्थान पर आने जाने का रास्ता भी नही है जहां पर आने जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में इस आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका शर्मिला देवी बताते हैं कि हमलोग कई बार चंपाकल गड़वाने के लेकर विभागीय अधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं लेकिन आज तक समस्या का हल नही हुवा ।जिसके कारण बच्चे एवम लोगो का बहुत ही परेशानी होता है। विदित है की इस आंगनबाड़ी केंद्र तो गांव के बीच में बन गया लेकिन कोई जनप्रतिनिधि नही चंपाकल गड़वानें के लेकर आजतक ध्यान नही दिया, इस स्थान के पास रास्ता नही होने से बरसात के मौसम में आने जाने परेशानी हो जाता है।