
विराट दंगल मे पहलवानों ने दिखाया दमखम,खेलों को खेलभावना से खेलना चाहिए- सपा पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा
विराट दंगल मे पहलवानों ने दिखाया दमखम,खेलों को खेलभावना से खेलना चाहिए-सपा पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा
सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद )
विकास खण्ड कर्मा के ग्रामपंचायत रानीतारा में हरवर्षो के भाती कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सपा पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो कर दंगल प्रतियोगिता का फीता काटकर सुरुआत किये,पूर्वविधायक सपा ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसी भी खेलों को मित्रवत व्यवहार में खेलना चाहिए क्योंकि खेल से मन मस्तिष्क के साथ खिलाड़ियों का सामाजिक विकास होता है।गाँव स्तर से शुरुआत कर खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच जाते हैं।
कुश्ती प्रतियोगिता में आये हुए सभी खिलाड़ियों को यह बात ध्यान में रखते हुए कुश्ती लड़नी चाहिए।सपा पूर्व जिलाध्यक्ष विजय यादव ने भी कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के हौसले बुलंद की ।इस प्रतियोगिता में चंदौली, मिर्जापुर,
वाराणसी,जौनपुर, इलाहाबाद, गाजियाबाद, गाजीपुर सहित अन्य जिलों से पहलवान आये हुए थे। पहली कुश्ती महिला पहलवान सृष्टि यादव वाराणसी व विशाल यादव सोनभद्र के बीच पाँच हजार रुपये की हुई जिसमें महिला पहलवान विजेता रही।इस विराट दंगल मे आये हुए अन्तरराष्ट्रीय पहलवान मौजूद रहे l
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राम प्रसाद यादव,राकेश यादव, पूर्व सपा अध्यक्ष श्यामबिहारी यादव,मोहन यादव, राम प्रवेश यादव,विजई यादव, प्रधान होशिला प्रसाद सुबाष यादव आदि लोग मौजूद रहे l कार्यक्रम का संचालन अंशु यादव ने किया रेफरी की भूमिका मोहन यादव ने निभाया।