
पब्जी में हुआ प्यार… छोड़ा घरबार, प्रेमी के घर झारखंड आए बंगाल की “सीमा” ।
पब्जी में हुआ प्यार… छोड़ा घरबार, प्रेमी के घर झारखंड आए बंगाल की “सीमा”
पब्जी गेम खेलने के दौरान बंगाल के आसनसोल की रहने वाली विवाहित महिला का धनबाद के डिगवाडीह न्यू कालोनी के रहने वाले काशी से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ रहने का किया फैसला।
पब्जी गेम खेलने के दौरान हुई मोहब्बत के खातिर पाकिस्तान छोड़कर प्रेमी सचिन के लिए भारत आने वाली सीमा हैदर की कहानी तो सुर्खियों में है। हालांकि, पब्जी की खातिर अपना घर द्वार या मुल्क छोड़ने वाली सीमा अकेले नहीं है बल्कि झारखंड में भी एक शादीशुदा युवती ने अपना घर द्वार छोड़कर प्रेमी के पास आ गई। अंतर केवल इतना है कि सीमा ने 2 मुल्कों की सीमा लांघी और इस मामले में विवाहित महिला ने 2 राज्यों की सीमा लांघ दी है। मामला झारखंड के धनबाद का है जहां आसनसोल की महिला अपने प्रेमी के घर पर रह रही है।
मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने के दौरान हुआ प्यार
दरअसल, मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने के दौरान बंगाल के आसनसोल की रहने वाली विवाहित महिला का धनबाद के डिगवाडीह न्यू कालोनी के रहने वाले काशी से प्यार हो गया। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ रहने का फैसला किया। पिछले सोमवार को विवाहित महिला आसनसोल में अपना घर छोड़कर धनबाद स्थित प्रेमी के घर पहुंच गई। बताया जाता है कि 2 महीने पहले भी यह विवाहिता अपने पति का घर छोड़कर प्रेमी से मिलने आई थी। तब महिला के पति ने पत्नी के गायब होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी।
आसनसोल की महिला आ गई थी धनबाद
2 महीने पहले जब महिला आसनसोल से धनबाद आई थी तो उसके पति की शिकायत पर आसनसोल पुलिस ने धनबाद को जोड़ापोखर पुलिस की मदद से महिला को बरामद कर वापस उसके पति के पास भेजा था। सोमवार को जब महिला दोबारा अपने प्रेमी के पास आई तो पति की शिकायत पर पुलिस ने महिला को दोबारा आसनसोल भेजा। हालांकि, महिला अपने पति की बजाय प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
इन दिनों सुर्खियों में है सीमा और सचिन की प्रेम कहानी
गौरतलब है कि इन दिनों पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा हैदर और भारत के नोएडा स्थित रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा की प्रेम कहानी सुर्खियों में है। 2019 में पब्जी गेम खेलने के दौरान दोनों संपर्क में आए और उनको प्यार हो गया। महिला मई महीने में पाकिस्तान से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत में गैरकानूनी तरीके से आ गई। उसके साथ उसके 4 बच्चे भी थे। फिलहाल, भारत की सुरक्षा और खुफिया एजेंसियां सीमा हैदर और सचिन मीणा से पूछताछ कर रही है। उसके दावे की जांच की जा रही है।