
मेराल मुख्यालय में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित
मेराल मुख्यालय में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित
विकास कुमार
मेराल : स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर प्रखंड सभागार में बीडीओ प्रवेश कुमार साव की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें विभागों के पदाधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में विचार विमर्श के बाद प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन का समय निर्धारित किया गया।समय सारणी की प्रतिलिपि संबंधित सभी विभाग के साथ-साथ मेराल प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को भेजी गई है|प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके बाद थाना में 9:25 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 9:50 बजे, मुख्यालय पंचायत मेराल पूर्वी में 10.05 बजे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड परिसर में 10:15 बजे, प्रखंड पशुपालन कार्यालय में 10:25 बजे, प्लस टू उच्च विद्यालय में 10:35 बजे तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 10:55 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। बैठक में अंचलाधिकारी निकिता बाला, थाना प्रभारी नीतीश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ अनिल साह, उप प्रमुख निजामुद्दीन खां, मुखिया राम सागर महतो, 20 सूत्री उपाध्यक्ष नुरुलहोदा अंसारी, शिक्षा विभाग के बीपीओ पूनम श्री, हुमायूं कबीर, प्रधान सहायक सुनील कुमार, रिजवान अख्तर सहित कई लोग थे।