
मुखिया ने बीडीओ को कलश सौंपा
मुखिया ने बीडीओ को कलश सौंपा
विकास कुमार
मेराल : प्रखंड मुख्यालय के मेराल पूर्वी पंचायत से शनिवार को पहला अमृत कलश प्रखंड कार्यालय पहुंचा। मुखिया रामसागर महतो के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हाथ में तिरंगा झंडा तथा बैनर लिए शामिल थे। इस दौरान लोग भारत माता की जय, वीर शहीदों अमर रहे आदि नारे लगा रहे थे।
मुखिया राम सागर महतो के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम जनों द्वारा सभी वार्डों की मिट्टी से भरे कलश को प्रखंड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ प्रवेश कुमार साव को सौंपा गया। इस अवसर पर बीडीओ प्रवेश कुमार साव ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के बारे में कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के समापन एवं स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आम जनों में देश प्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से देश भर में मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी पंचायतों से मिट्टी से भरे अमृत कलश प्रखंड कार्यालय पहुंचेगी। जिसे जिला भेजा जाएगा।
उस मौके पर बीपीओ फिरोज अंसारी, नाजिर सुनील कुमार, बीटीएम प्रवीण मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि रुपू महतो, पंचायत सचिव परमानंद पाठक, रोजगार सेवक निभा कुमारी, उप मुखिया अली शेर अंसारी, डॉ लालमोहन, वार्ड सदस्य विनोद चौधरी, पूजा कुमारी, बाल गोविंद साव, पूजा कुमारी, कुमारी प्रतिमा, देव कुमार राम, मुंद्रिका राम, उषा देवी, रहमुद्दीन अंसारी, विनेश कुमार सहित कई लोग थे।