
बीएचयू में हुए कुकृत्य के लेकर कांग्रेसियों ने भरी हुंकार।
बीएचयू में हुए कुकृत्य के लेकर कांग्रेसियों ने भरी हुंकार
सोनभद्र(विनोद मिश्र )
बीएचयू में गत दिनों एक छात्रा के साथ किए गए अमानवीय कुकृत्यों के बलात्कारियों के घर बुलडोजर कब चलेगा योगी जी?यह कहना था सोनभद्र में कांग्रेस पार्टी कार्यालय में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस पदाधिकारियों का। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रामराज गोंड़ ने कहा कि पूरा प्रदेश अपराध की आग में जल रहा है और अपराधी बेखौफ होकर प्रतिदिन अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। आगे कहा गया कि बीएचयू की घटना में शामिल बीजेपी आईटी सेल के तीनों आरोपी पदाधिकारियों की पहचान होने के बाद भी गिरफ्तार कराने की जगह उन्हें मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार हेतु भेज दिया गया था। जिससे यह साबित होता है कि आरोपियों को बीजेपी की सरकार बचाने में मदद कर रही थी।श्री गोड़ ने कहा कि इस संबंध में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी द्वारा सही बात कहने पर योगी -मोदी की सरकार मुकदमा दर्ज करा देती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का इतना दबाव न होता तो शायद आरोपियों को पकड़ा भी नहीं जाता। आगे कहा गया कि मोदी -योगी की सरकार में संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है और दुर्भाग्य यह है कि देश को शर्मशार कर देने वाली घटना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की है।दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के क्षेत्र गोरखपुर की है जहां विनोद उपाध्याय को सुल्तानपुर में पुलिस द्वारा कथित मुठभेड़ में मार दिया गया। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मोदी और योगी की सरकार पूर्वाग्रह से ग्रस्त और राजनीतिक विद्वेषपूर्ण कार्य कर रही है। जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी जनहित में जो भी करना होगा संवैधानिक अधिकार के तहत करने को तैयार है। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी, प्रदेश सचिव जितेंद्र पासवान,हाजी फरीद अहमद, बृजेश त्रिपाठी,कज्ञलेश ओझा एवं विशिष्ठ चौबे मौजूद रहे।