मुख्य नहर घाघर में खुला धंधरोल बांध का पानी । किसानों को मिली राहत
मुख्य नहर घाघर में खुला धंधरोल बांध का पानी ।
किसानों को मिली राहत
करमा सोनभद्र (विनोद मिश्र /सेराज अहमद )
धनधरौल बांध से निकलने वाली मुख्य नहर घाघर में बीते दिन गुरुवार से पानी खुल गया है। जिससे किसानों को सिंचाई के लिए राहत मिलने हो गई है।
बता दें कि धनधरौल बांध से निकलने वाली मुख्य नहर घाघर जो सोनभद्र सहित मिर्जापुर जनपद के मड़िहान तक के हजारों किसानों के खेतों की सिंचाई के लिए एकमात्र साधन है। जिनका रवि की फसल पड़ रहे पाले कुहरे से बर्बाद हो रही थी। समस्या से जूझ रहे किसानों के डिमांड पर अधिकारियों ने सक्रियता दिखाते हुए बीते गुरुवार से धंधरोल बांध से मुख्य नहर घाघर में पानी छोड़ दिए हैं जिससे अब किसान अपने रवि की फसल की सिंचाई मुख्य नहर घाघर, माइनरों, रजवाहों के माध्यम से कर सकेंगे जो पड़ रहे कड़ाके की ठंड और पाले कुहरे से नुकसान होने वाली फसलों को राहत मिलेगी क्षेत्रीय रणजीत सिंह, मनोज कुमार सिंह ,कैलाश, ब्रह्मानंद सिंह ,रामजी सिंह मौर्य, चंद्रबली विश्वकर्मा, सहित अन्य किसानों ने और ऐन वक्त पर धंधरोल बांध से मिलने वाले पानी से खुशी जाहिर की है।