♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गुरु पूर्णिमा: परमहंस आश्रम शक्तेषगढ़ में लगभग 20 लाख लोगों ने लगाई हाजरी ।

गुरु पूर्णिमा: परमहंस आश्रम शक्तेषगढ़ में लगभग 20 लाख लोगों ने लगाई हाजरी
सोनभद्र(विनोद मिश्र/सेराज अहमद )
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर लगभग बीस लाख भक्तों ने गंगा रूपी आश्रम में डुबकी लगाई।स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज ने दिया गुरु मंत्र सिर्फ एक परमात्मा का करें भजन और चिंतन ।विभिन्न जगहों पर यथार्थ गीता उपलब्ध भक्तगणों को कराई गई।गुरु पूर्णिमा पावन पर्व पर पूरे आश्रम को 4 जोन एवं 15 सेक्टरों में बांटा गया-एडीएम नमामि गंगे ।देश के कोने-कोने से आए हुए संतों ने किया प्रवचन ।श्री राम महाराज उर्फ मड़ई महाराज जी का भक्ति गणों ने किया दर्शन एवं पूजन।-आश्रम के वरिष्ठ संत नारद महाराज जी पूरे परिसर में भ्रमण कर लेते रहे जानकारी।-प्रवचन में निर्मलानंद महाराज , राजेश्वरानंद महाराज , लाले महाराज जी, तानसेन महाराज , तुलसी महाराज , आशीष बाबा, दीपक बाबा व राम महाराज,श्रद्धानंद महाराज द्वारा भक्ति एवं ज्ञान की गंगा बहाई गई ।आश्रम परिसर में 108 एंबुलेंस सेवा, अग्निशमन एवं नगर पालिका द्वारा जगह-जगह शौचालय की व्यवस्था कराई गई सुलभ।आश्रम में ओम श्री सदगुरुदेव भगवान की जय, के जयकारों के साथ पूरा परिसर गूंजायमान हो उठा।-राजगढ़ वाया शाहगंज मार्ग पर बड़े वाहनों के लिए प्रशासन द्वारा लगाया गया अस्थाई बैरियर -चप्पे -चप्पे पर प्रशासन की

रही पैनी नजर, आश्रम में रहे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।प्रसाद के लिए भक्तों को 4300 कुंतल आटे से पुड़िया,150आटेसे निर्मित बिहारी पुड़िया, 300 कुंतल आटे से हलुआ, 400 कुंतल आटे से राजस्थानी शीरो तैयार किया गया ।-रात्रि कालीन दृश्य मानो ऐसा प्रतीत होता रहा स्वर्ग धरती पर उतर गया हो ।आश्रम के दोनों तरफ भक्तों की सुविधा के लिए पांच-पांच किलोमीटर तक प्रकाश की व्यवस्था बांस -बल्लियों के सहारे सुलभ कराई गई ,जिससे आवागमन में किसी भी प्रकार की बांधा न उत्पन्न होने पाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

[wonderplugin_carousel id="2"]
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129