चोरी का 37 टन कोयला व ट्रक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार-
चोरी का 37 टन कोयला व ट्रक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
सोनभद्र (विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
पुलिस अधीक्षकअशोक कुमार मीणा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों व अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 15.11.2024 को खनन विभाग व थाना पिपरी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मोड़ रेनुकूट से 100 मीटर आगे सड़क पर कस्बा रेनुकूट में, एक अदद ट्रक नं0 UP64BT4977 मय चोरी का कोयला 37 टन बरामद कर एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 153/24 धारा 303(2), 317(2), 61 बी0एन0एस0 व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ती नुकसान निवारण अधिनियम व 4/21 खान खनिज अधिनियम बनाम 1. वाहन चालक अतवारी लाल भारती पुत्र लाल बहादुर भारती निवासी ग्राम कुलडोमरी खोड़िया थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष 2. वाहन स्वामी पंकज कुमार जायसवाल पुत्र लालमणि जायसवाल निवासी ग्राम आदर्श नगर औड़ी मोड़ थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष व 3. सुनील पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व अन्य संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक थाना पिपरी विश्वनाथ प्रताप सिंह,खान निरीक्षक मनोज कुमार,उ0नि0 नरेन्द्र कुमार राय, हे0का0 योगेन्द्र यादव, हे0का0चा0 सुरेश यादव थाना पिपरी जनपद सोनभद्र सामिल रहे ।