♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अजूबा बिजली उपकेंद्र यहाँ 18 घण्टा फाल्ट छह घण्टा आपूर्ति से लोग करते हैं सन्तोष

अजूबा बिजली उपकेंद्र यहाँ 18 घण्टा फाल्ट छह घण्टा आपूर्ति से लोग करते हैं सन्तोष

बीजपुर/सोनभद्र( संदीप राय )

उत्तर प्रदेश सरकार का अजूबा बिजली उपकेंद्र देखना है तो आप पिपरी चले आइए यहाँ 18 घण्टा लाइन फाल्ट में रहती है महज छह घण्टा बिजली सप्लाई से ग्रामीण उपभोक्ताओं को सन्तोष करना पड़ता है यहाँ 18 घण्टा में तार इंसुलेटर पोल गिरना आग लगना ब्रेकडाउन शटडाउन सहित अन्य जर्जर उपकरण के कारण कर्मी रात दिन जंगलों की खाक छानते हैं।शिकायत के लिए बना टोल फ्री नम्बर 1912 फालतू साबित हो रहा है। एक्सीयन का सीयूजी नम्बर फोन बन्द रहता है या फिर बराबर डायवर्ड मोड़ में रहता है।जेई विहारी लाल के जिम्मे बीजपुर और नधिरा उपकेंद्र का चार्ज होने के कारण वे लाचार हैं बिजली आपूर्ति में दुर्बयवस्था का आलम यह है कि पिपरी की 33 केवी मेन लाइन बन्द रहने से कुण्डाडीह नधिरा बभनी बीजपुर उपकेंद्र से पोषित लगभग एक लाख की आबादी अंधेरे में जीवन ब्यतीत कर रही है।बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई लिखाई बर्वाद हो रही है लोगों का कहना है कि परीक्षा की तिथि नजदीक आती जा रही है शिक्षा में बिजली कोढ़ बनी हुई है।फाल्ट के कारण बिजली कब आएगी और कब चली जायेगी यह किसी को पता नही है।आयेदिन पानी के किल्लत से जूझ रहे लोगों के सामने बिजली सुरसा जैसे मुँह फाड़े खड़ी है बगैर बिजली उपयोग किये महीने में लंबे लंबे बिल देना पड़ता है जिसके कारण लोगों का आर्थिक और मानसिक शोषण जारी है।फाल्ट होने पर लाइनमैन पीड़ित लोगों के फोन का इंतजार करते है एक फाल्ट ठीक करने में 8 से 10 घण्टा लगता है ऊपर से उपभोक्ता आर्थिक दंड झेलते हैं।पता करने पर बताया गया 33 भी फाल्ट में है इधर 440 के सड़ियल तार में आग लगने से बकरिहवा फीडर सुबह से बन्द पड़ा है।बताया गया कि लाइनमैन अपना निजी घर का कार्य करके खाली होंगे तब फाल्ट ठीक होगा।जानकारी के लिए एक्सीयन दिलीप कुमार को फोन किया गया लेकिन उनका सीयूजी नम्बर बन्द था।जेई विहारी लाल बोले मैं क्या करूँ खुद परेशान हूँ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

[wonderplugin_carousel id="2"]
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129