जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
सोनभद्र, (विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
घोरावल तहसील क्षेत्र के महुआंव पाण्डेय ग्राम पंचायत में बुधवार को जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ कोन जितेन्द्र नाथ दूबे व घोरावल ब्लाक के पूर्व बीडीओ गुरु शरण श्रीवास्तव थे। वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी चन्द्र शेखर पाण्डेय थे। यह कार्यक्रम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है। चन्द्र शेखर पाण्डेय अपने स्वर्गीय माता जी की स्मृति में यह क्रिकेट प्रतियोगिता करा रहे हैं।साथ में इस कार्यक्रम से जुड़े आयोजक गण जो हमारे बीच नहीं रहे स्वर्गीय संजय धर द्विवेदी व स्वर्गीय अजय धर द्विवेदी व स्वर्गीय विनय कुमार शर्मा को भी याद कर शोक व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ का पूजन आचार्य सतीश पांडेय व निर्देश धर द्विवेदी द्वारा सविधि स्वस्ती वाचन कर दीप प्रज्ज्वलित कर फीता काटकर कराया गया। व खिलाड़ियों का परिचय अध्यक्ष द्वारा करके अपना वक्तव्य दिया।इसके बाद अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण स्मृति चिन्ह बुके,अंगवस्त्र आदि देकर किया गया।
उद्घाटन मैच में घोरावल व नगवा की टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें दोनों टीम के खिलाड़ियों को व दोनों एम्पायरो को निर्धारित ड्रेस आयोजक द्वारा दिया गया व उसी ड्रेस में खिलाड़ियों ने फिल्ड में उतर खेल की शुरुआत की। यह ड्रेस सभी प्रत्येक प्रतिभागी के सभी खिलाड़ियों को दिया जाएगा। जितने व हारने वाली दोनों टीम को ड्रेस मेडल व मैन आफ द मैच विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा।
घोरावल की टीम ने बैटिंग पहले कर 10 ओवर में 144 रन बनाया गया। वहीं नगवा की टीम ने 10 ओवर में 109 रन बनाया ।इस प्रकार घोरावल की टीम 35 रन से विजेता रही। जिसके मैन आफ द मैच साहिल रहे।इस अवसर पर विवेकानंद मिश्र, रमेश कुमार कुशवाहा,राजू केशरी,रिशू द्विवेदी, जगदीश शर्मा, राधेश्याम वैसवार, राम सनेही पाठक, राम जी धर, कृष्ण धर, रविन्द्र धर, राम सनेही पाठक, गोविंद धर, सुरेश धर, राम अनुज धर द्विवेदी व संचालन राम केश ने किया।