
युवा खेल -कूद के साथ -साथ शिक्षा,स्वास्थ्य और संस्कार युक्त जीवनशैली अपनाएं– डॉ लोकपति सिंह पटेल*
*युवा खेल -कूद के साथ -साथ शिक्षा,स्वास्थ्य और संस्कार युक्त जीवनशैली अपनाएं– डॉ लोकपति सिंह पटेल*
*युवाओं में बढ़ती नशे की लत गंभीर चिंता का विषय*
सोनभद्र (विनोद मिश्रा /सेराज अहमद )
जनपद के तिलया, हिनौता में सोमवार को नव युवक स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय बालिवाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में कुल सोलह टीमों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम के समापन व पुरस्कार वितरण में उपस्थित नेशनल हास्पिटल के प्रबंधक निदेशक एवं सपा के जिला उपाध्यक्ष डॉ लोकपति सिंह पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि के सम्बोधन में कहा कि युवाओं को खेल -कूद के साथ -साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और संस्कार युक्त जीवन यापन करने के प्रति जागरूक एवं गंभीर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज का अधिकांश युवा नशे की लत में गिरफ्त होकर अपना बहुमूल्य जीवन नष्ट कर रहा है। खेल मैदान में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए डॉ लोकपति सिंह पटेल ने कहा कि हमें अपने ऐतिहासिक पूर्वजों से प्रेरणा लेकर देश, समाज और परिवार कल्याण के लिए महत्व पूर्ण योगदान दिया जाना चाहिए। इस मौके पर बालिबाल के निर्णायक मुकाबले में चतरा स्पोर्टिंग क्लब ने मुसा खांड, चंदौली को पराजित कर विजेता रहा। विजेता एवं उपविजेता टीम को डॉ लोकपति सिंह एवं जल पुरुष रमेश यादव द्वारा
शील्ड व पुरस्कार प्रदान किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से शिव नारायण चौहान,कांता यादव, बलिराम यादव, मुकेश तरंग पटेल, सत्यं पटेल, मदनलाल पटेल, रामबली मौर्य, राजेंद्र पटेल,इं केडी सिंह पटेल, सुनील पटेल के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।