♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*भाजपा राज्य सभा सांसद डॉ0 राधामोहन जी ने अग्रसैन पार्क का किया शिलान्यास*

*भाजपा राज्य सभा सांसद डॉ0 राधामोहन जी ने अग्रसैन पार्क का किया शिलान्यास*

हाथरस। 29 सितम्बर को नगर पालिका परिषद द्वारा बनाये जा रहे अलीगढ रोड स्थित औद्योगिक आस्थान के बाहर बने अग्रसैन पार्क का शिलान्यास डॉ0 राधा मोहन दास अग्रवाल सांसद राज्य सभा तथा पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा द्वारा किया गया। औद्योगिक आस्थान के बाहर बने अग्रसैन पार्क का शिला पूजन आचार्य सीपू महाराज की पूरी टीम द्वारा पूरे विधि विधान पूजा अर्चना एवं मन्त्रोच्चार द्वारा हुआ इस मौके पर अग्रवाल समाज के सैकडों अग्रवंशक व सर्व समाज के नागरिक उपस्थित रहे। शिला पूजन के बाद कार्यक्रम में उपस्थित डॉ0 राधामोहन दास अग्रवाल चौधरी देवेन्द्र सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा का द्वारा भव्य जोशीला स्वागत हुआ। कार्यक्रम में अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल वीडी वालों ने अग्रकुल प्रवर्तक, सूर्यवंश के उपासक अग्रसैन के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि पूरी दुनियॉ में यदि लोकतंत्र सही माइने में देखना है तो महाराजा अग्रसैन के व्यक्तित्व व कृतित्व को पढना होगा। उन्होंने पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष आशीष शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि पालिका में पिछले पॉच वर्षो में जितने विकास कार्य हुए है उतने कार्य पिछले दशकों में देखने को नहीं मिले उन्होंने आगे कहा श्री कृष्ण बलभद्र चौक श्रीराम चौक कीर्ति स्तम्भ महावीर चौक श्री अक्रूर चौक श्री अग्रसैन चौक अटलपथ दीन दयाल पथ राजा महेन्द्र प्रताप पथ ठाकुर मलखान सिंह पथ वावू जी कल्याण चौक के अलावा घंटाघर शहीद स्मृति स्थल स्वच्छता चौक के साथ साथ डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी फुटकर मार्केट इसके साक्षात उदाहरण है। कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा की भूरि भूरि प्रशन्सा की। पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा ने स्वागत भाषण में कहा कि हाथरस वासियों का सपना था कि हमारा नगर भी अन्य नगरों की तरह स्वच्छ हो सुन्दर हो भव्य हो और विकसित हो उसी को पूरा करने की दृष्टि से मैंने अपने पॉच साल के कार्यकाल में विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य किये है जिनमें नवजात शिशुओं की मौक्ष स्थली श्याम सरोवर घंटाघर तालाब नगर के मुख्य मुख्य चौराहे सुशोभित है वहीं महापुरूषों के नाम से अटल पथ, ठा0 मलखान सिंह पथ वावू जी कल्याण चौक अम्बेडकर पार्क शहीद स्मृति स्थल स्वच्छता चौक भी बनकर आज हाथरस की प्रगति में चार चॉद लगा रहे है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद डॉ0 राधामोहन दास अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा जिन विकास कार्याें की चर्चा पालिकाध्यक्ष पं0 आशीष शर्मा ने की उनमें से कई एक स्थल मैंने आते वक्त अपनी ऑखों से देखे है वास्तव में आज हाथरस कुछ वदला वदला सा नजर आ रहा है। उन्होंने अपने सम्बोधन में आगे कहा कि प्रख्यात कवि काका हाथरसी की नगरी हाथरस की चर्चा कवि कुमार विश्वास ने अपनी कविता के माध्यम से बताया कि हिन्दुस्तान में केवल दो ही नगर एैसे है जिनमें रस है और वह वनारस व हाथरस है। मैं एैसी पुन्य नगरी को प्रणाम करता हूॅ।
डॉ0 राधामोहन दास अग्रवाल जी ने अग्रवन्धुओं का आव्हान करते हुये कहा कि महाराजा अग्रसैन जी के नाम से बन रहा अग्रसैन पार्क को सुन्दर बनाने में एक तरफ जहॉ नगर पालिका परिषद हाथरस की जिम्मेदारी है वही दूसरी तरफ आप लोगों का भी दायित्व बनता है कि यह पार्क कैसे भव्य व सुन्दर बने।
कार्यक्रम को चौधरी देवेन्द्र सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष, सदर विधायक हाथरस श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गौरव आर्य व मनोज अग्रवाल ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव आर्य व संचालन ताराचन्द्र माहेश्वरी, गली द्वारिकाधीश हाथरस ने किया।
कार्यक्रम के अन्त में पालिकाध्य पं0 आशीष शर्मा ने डॉ0 राधामोहन दास अग्रवाल जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मधु शंकर अग्रवाल समाज सेवी, मनीष अग्रवाल, राजेश तायल, राकेश वंसल, अशोक अग्रवाल जी0के0 कॉटेज, विजय अग्रवाल हींग वाले, नरेन्द्र वंसल, मितिन सपडिया, सुनील अग्रवाल माया टाकीज, अनूप अग्रवाल, शरद अग्रवाल डिब्बा वाले, ललित शर्मा, विमल दीक्षित, जितेन्द्र के. शर्मा, गौरव अग्निहोत्री, दिनेश शर्मा, रितु गौतम, सुनीता, आदि उपस्थित रहे।

यूपी हैड अनिल चौधरी

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

[wonderplugin_carousel id="2"]
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे
Donate Now
               
हमारे  नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट , और सभी खबरें डाउनलोड करें
डाउनलोड करें

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129