ट्रक ने ट्रैक्टर में मारा टक्कर ,मजदूरों की मौत।

ट्रक ने ट्रैक्टर में मारा टक्कर ,मजदूरों की मौत।
करमा, सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
कोतवाली क्षेत्र के हिंदूआरी चौकी अन्तर्गत बहुअरा पंचायत भवन के पास ट्रक ट्रैक्टर के भिडंत में बैठे मजदूरों की दर्दनाक मौत।
प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार सुबह विपरीत दिशा में जा रही ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे टक्कर के बाद ट्राली से दब कर बहुअरा पंचायत भवन की सीढ़ी पर बैठे मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो घायल हो गए थे जिसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । चर्चा में बताया जा रहा है कि अचानक ट्रैक्टर मुड़ने से ट्रक की ट्राली में टक्कर हो गयी ।
घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया । जिसकी वजह से घण्टे भर आवागमन ठप रहा । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जाम को खुलवाया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।मृतक शिवम् पुत्र बासमती मृत्यु ग्राम तीनताली पोस्ट तेंदू सनोज पुत्र मुखलाल घायल ग्राम तीनताली पोस्ट तेंदू,चुलबुली पुत्र रसीद निवासी बहुअरा मृत्यु हो गई है।पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।घर वालों का रो रो कर हाल बुरा हो गया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles