
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग घायल
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग घायल
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के भैंसवार गांव मे रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 9 लोग झुलस गए। जिन्हें देर शाम अस्पताल ले जाया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में रविवार की देर शाम एंबुलेंस की मदद से जगदीश आदिवासी 44 वर्ष, संतोष 21 वर्ष, विशाल 20 वर्ष, रोहित 19 वर्ष, ओमप्रकाश पाल 33 वर्ष, राधेश्याम 45 वर्ष, जवाहिर 47 वर्ष, मुन्ना 32 वर्ष तथा अंकित 17 वर्ष पुत्र पप्पू प्रसाद को भर्ती कराया गया।रविवार को शाम मौसम का मिजाज बिगड़ा,आंधी तूफान और बारिश शुरू हुई। जिससे बचने के लिए सेमरिहवा टोला मे बरगद के पेड़ के नीचे ये सभी लोग शरण ले लिए। और वहीं पर आकाशीय बिजली कुछ दूर पर गिरी। जिसकी गरज व चमक से ये सभी लोग प्रभावित हुए।इनमें से जगदीश आदिवासी समाचार लिखे जाने तक बेहोश रहा। उसका पैर व कंधा झुलस गया है। इसके अलावा अन्य मे किसी का पैर, हाथ झुलसा। बाकी सभी लोग होश में आ चुके हैं। सभी का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में चल रहा है।