
बैंक मे प्रवेश करते समय चेहरे पर न लगाए मास्क या गमछा=सीओ पिपरी
बैंक मे प्रवेश करते समय चेहरे पर न लगाए मास्क या गमछा=सीओ पिपरी
सीओ पिपरी ने बैंकों की जांच पड़ताल,दिए आवश्यक दिशानिर्देश।
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
मंगलवार को तीन दिनों के अवकाश के बाद बैंक खुलने के कारण उच्चधिकारियो के निर्देश पर क़स्बा रेणुकूट में बैंक ऑफ़ बड़ोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, युको बैंक, hdfc बैंक व एटीएम आदि को जांच पड़ताल की,वहाँ मौजूद ग्राहकों को फाइनेंसियल फ्रॉड सहित अपनी गाड़ियों को बैंक के बाहर खड़े करते समय लॉक करने के लिए जागरूक किया गया जिससे उनके वाहन सुरक्षित रहें।बैंक में उपस्थिति सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ज़ब भी कोई ग्राहक बैंक में प्रवेश करें तो उसे हिदायत दे कि वो अपने चेहरे से गमछा या मास्क , सर से टोपी या हेलमेट, आँख से चश्मे आदि हटा ले जिससे सीसीटीवी में साफ चेहरा आये।क्योंकि ऐसा करके आपराधियो की पहचान हो सकती है साथ ही किसी को भी अनावश्यक बैंक परिसर में न रहने दिया जाये।संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखें।