एक रोचक जोड़े कि शादी हुई सम्पन्न-अनुपम तिवारी

एक रोचक जोड़े कि शादी हुई सम्पन्न-अनुपम तिवारी

सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊंचडीह में एक रोचक जोड़े कि शादी हुई सम्पन्न।
गौरतलब है कि लवकुश की शादी ग्राम पंचायत- ऊंचडीह पोस्ट- रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र के लवकुश भारती पुत्र नागेश्वर प्रसाद जो जन्म से ही दिव्यांग है उनकी उम्र लगभग 27 वर्ष है इनकी शादी सकुशल संपन्न हुई। ग्राम प्रधान- ऊंचडीह अर्चना तिवारी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुपम तिवारी द्वारा उनको और उनके खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। अवगत करना है आयु० कु० सरिता सुपुत्री- इन्द्रावती देवी एवं हीरालाल ग्राम- मोराही, पो०- पनौली

जिला-सोनभद्र (उ0प्र0) के साथ शादी सम्पन्न हुई। इस जोड़े को लोग 36 का 36 गुड मिला बताकर लोगों का गांव में इन जोड़ों को आशीर्वाद देने का ताता लगा है। ग्राम प्रधान द्वारा यह भी कहा गया कि ग्राम पंचायत की तरफ से सरकार की जो भी योजना संचालित होगी उस योजना से इनको अवश्य लाभान्वित किया जाएगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles