जीएसटी मेगा सेमीनार आयोजन में जीएसटी सम्बंधित दी गई जानकारी

जीएसटी मेगा सेमीनार आयोजन में जीएसटी सम्बंधित दी गई जानकारी
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

जनपद के घोरावल कस्बे में स्थित महादेव वाटिका में राज्य कर विभाग सोनभद्र द्वारा अपर आयुक्त ग्रेड – 1 राज्य कर, वाराणसी जोन – 2 की अध्यक्षता में जीएसटी मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को जीएसटी के बारे में चर्चा करते हुए सामान्य एवं विधिक जानकारी दी गई। इस दौरान व्यापारियों ने भी अपनी समस्याओं से जीएसटी अधिकारियों को अवगत कराया, जिसका उचित समाधान अधिकारियों द्वारा करने का प्रयास किया गया।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर दिनेश दुबे एवं विशिष्ट अतिथि डीसी ईश्वर चंद्र शर्मा एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष दयाशंकर गुप्ता द्वारा वाग्देवी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर दिनेश दुबे ने उपस्थित व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन जीएसटी अधिकारियों एवं व्यापारियों में आपसी समन्वय स्थापित करने पर विशेष ध्यान दे रहा है। उन्होंने बताया कि नए पंजीयन पर 10 लाख तक के इंश्योरेंस कवर का लाभ व्यापारियों को दिया जा रहा है। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से नियमित तौर पर जीएसटी रिटर्न भरने का आग्रह किया। कहा कि बिल वाउचर, स्टाक रजिस्टर आदि नियमित रूप से मेंटेन रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यापारी को अधिकारियों के निरीक्षण से घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है, बशर्ते वह अपने कागज दुरुस्त रखे और नियमित रिटर्न फाइल करे। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अधिकारियों से संपर्क करे, उनका समाधान किया जाएगा।
इस दौरान व्यापारियों ने भी जीएसटी फाइल करने में आ रही समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर उक्त अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया गया।
इस दौरान डीसी योगेंद्र द्विवेदी, एसी सुधीर गौतम, सीटीओ उपेंद्र सिंह ने भी व्यापारियों के समक्ष अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन शुभम गुप्ता ने किया एवं अध्यक्षता डीसी योगेंद्र द्विवेदी ने की। आयोजक अधिवक्ता हरिओम उमर का रहा।
बैठक में अमरेश चंद, नगर व्यापार मंडल महामंत्री राजकुमार गुप्ता, नंदलाल उमर, बलराम उमर, उदित अग्रहरि, हरिओम उमर समेत कई व्यापारी उपस्थित रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles