अहमदाबाद कमाने गए युवक की हुई मौत ,घर में मचा कोहराम

अहमदाबाद कमाने गए युवक की हुई मौत ,घर में मचा कोहराम

मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोका

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

कोन / स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करईल निवासी मृतक आशीष कुमार पुत्र कामेश्वर शर्मा उम्र लगभग 27 वर्ष कुछ दिन पहले काम करने अहमदाबाद गया था जो काम करने के दौरान 28.06.2025 दिन शुक्रवार को उसकी मृत्यु हो गई। सोमवार की सुबह लगभग 5:00 बजे गांव में शव को पहुंचते ही घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया और वहीं ग्रामीणों ने एंबुलेंस को रोक लिया । मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार के सुपरवाइजर द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व गेटपास रख लिया गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मृतक आशीष के दो छोटे-छोटे बच्चे तीन वर्ष व डेढ़ वर्ष के हैं। मृतक के घर वाले ने मुआवजे की मांग कर रहे थे जिसकी खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल मे जुटी। खबर लिखे जाने तक झारखंड के गढ़वा जिला के खरौंधी थाना के करीवाडीह निवासी ठेकेदार के द्वारा मृतक के घरवालों के खाते में पच्चास हजार रुपये दिया है और पच्चास हजार रुपये देने का अश्वासन दिया है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles