
नकाबपोश बदमाशों ने बैंक मैनेजर के गाड़ी के चालक को मारी गोली,गंभीर
नकाबपोश बदमाशों ने बैंक मैनेजर के गाड़ी के चालक को मारी गोली,गंभीर
एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटनास्थल का जायजा लिया
सोनभद्र (विनोद मिश्रा, सेराज अहमद)
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बैंक में कार्यरत प्राइवेट चालक को बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार दी। घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल युवक को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे वाराणसी रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक युवक अनिकेत कुमार पुत्र शिव गोविंद निवासी ग्राम गौरी निस्फ कोतवाली रॉबर्ट्सगंज का रहने वाला है ,वह इंडियन बैंक की मधुपुर शाखा में प्राइवेट चालक के तौर पर काम करता है । गुरुवार की रात्रि साढ़े आठ बजे वह बैंक मैनेजर को घर छोड़कर के वापस अपने गांव जा रहा था ।इसी दौरान हिंदुआरी तिराहे के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई हो परिजनों को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से तत्काल युवक को जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि युवक अपने घर वापस जा रहा था इसी दौरान अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने पहले गाली गलौज की फिर गोली मार दी, परिजनों से तहरीर लेकर उचित धाराओ में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है पुलिस और एसओजी की टीम घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है ताकि मामले को वर्कआउट किया जा सके।