
हजरत इमाम हुसैन की शहादत के रूप में मना मुहर्रम का त्योहार
हजरत इमाम हुसैन की शहादत के रूप में मना मुहर्रम का त्योहार
करमा/सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना क्षेत्र मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुहर्रम का त्यौहार मातम के साथ हजरत इमाम हुसैन की शहादत मे ताजिया निकाल कर त्योहार क्षेत्र के कई जगहों पर मनाया गया खैराही ,भदोही, बारी महेवा, पगिया,पापी, डीलाही, बहेरा, की ताजिया निकाल कर कब्रिस्तान एवं ईदगाह पर दफन की गई। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रही ।
बता दें कि खैराही ,भदोही, पापी ,की कुल छोटी बड़ी सात ताजिया गांव में भ्रमण करते हुए चली और हिंदूवारी मिर्जापुर मार्ग पर पापी की ताजिया से मिलन करने के पश्चात इमामबाड़े के ईदगाह पर दफन की गई। क्षेत्रीय लोगों ने वहां लगे मेले का भी लुफ्त उठाया। तरह-तरह के लाठी डंडे के प्रयोग से करतब दिखलाएं ।
इसी प्रकार डीलाही ,और बहेरा की तीन ताजिया भी मुस्लिम भाइयों ने लेकर डीलाही के कब्रिस्तान में दफन किए।ग्राम प्रधान रामअवतार ने बताया कि यहां की ताजिया हमेशा से चलकर इमामबाड़ा स्थित ईदगाह में दफन की जाती रही परंतु क्षेत्रीय लेखपाल अनीता गुप्ता एवं हमारे पहल से वहां दो वर्ष पूर्व से दिलाही में कब्रिस्तान की जमीन की पैमाइश कर सर्वसम्मत से सभी को
दिलाही स्थित कब्रिस्तान में ताजियों को दफन करने के लिए राजी कर दिया गया। इस मौके पर , ग्राम प्रधान छेदी साह , सालाहु खान, जमालू खान,अख्तर अहमद ,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से करमा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह मय फोर्स चक्रमण करते रहे।











