*सावन मेले में अजीरेश्वर धाम में पुलिस बल के अलावा तैनात होगें दो दर्जन वॉलेंटियर*

*सावन मेले में अजीरेश्वर धाम में पुलिस बल के अलावा तैनात होगें दो दर्जन वॉलेंटियर*

बीजपुर/सोनभद्र (संदीप राय)

अजीरेश्वर धाम जरहा के पवित्र सावन मास में एक महीने तक चलने वाले प्रसिद्ध मेले को लेकर रविवार को ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल की अध्यक्षता में सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर एक बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में निर्णय लिया गया कि पुलिस पीएसी जवानों के अलावा मंदिर समिति अपनी ओर से वाकी टाकी से लैस दो दर्जन वॉलेंटियर भी तैनात करेगी।तीन प्रान्तों में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के भक्तों में आस्था का केंद्र अजीरेश्वर धाम मंदिर जरहा में सावन महीने भर प्रत्येक सोमवार को हजारों भक्त सिंदूर टीका धाम और गोविंद बल्लभ पंत सागर सहित अजीर नदी से जल उठा कर बाबा को जलाभिषेक करते हैं।इस दौरान मंदिर परिसर में कोई अब्यवस्था उतपन्न न हो भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए महिला और पुरुष पुलिस बल के अलावा अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट की ओर से भी दो दर्जन वॉलेंटियर की तैनाती की जाएगी।इस दौरान सभी को समय समय पर पानी चाय खाना आदि की समुचित ब्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर किया जाएगा।अजीर नदी से जल उठा कर जलाभिषेक करने के दौरान सीढ़ियों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह जगह वॉलेंटियर मुस्तैद रहेगें।मेले में आए दर्शनाथियो के लिए परिसर के बगल सहित अन्य स्थानों पर फूल बेलपत्र प्रसाद नारियल आदि की दुकानें इस बार सिसमेटिक लगवाई जाएगी।अवांछित तत्वों पर नज़र रखने और जेब कतरो से सावधान रहने के लिए परिसर में एक विशेष सहायता केंद्र अथपित किया जाएगा।कावड़ स्टैंड बनाए जाने के साथ प्रत्येक सोमवार को एसएचओ अखिलेश मिश्रा के सहयोग से पूरब में बकरिहवा में और पश्चिम में नकटू स्थित बड़े वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।बैठक में आरके सिंह,गणेश शर्मा,श्यामसुंदर जायसवाल,त्रिभुअन नारायण सिंह,डॉ ब्रमजीत सिंह,राजकुमार सिंह,शैलेन्द्र सिंह,अतुल शर्मा,ग्राम प्रधान पति विनोद भारती,गोलू सहित सांस्कृतिक समिति के सम्भ्रांत पदाधिकारी मौजूद थे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles