
जिलाधिकारी ने करमा किसान केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण।
जिलाधिकारी ने करमा किसान केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय विकास खण्ड के करमा किसान केंद्र का जिलाधिकारी बी एन सिंह ने मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण कर मातहतों को दिशानिर्देश दिया।खाद बीज की जानकारी हासिल किया । खाद की बात कर सचिव धीरज तिवारी ने कहा कि डी ए पी खाद केन्द्र पर नदारत है केवल बीस बीस जीरो डाई थी वह भी नहीं है। कम्प्यूराईज्ड खाद दी जाती है।खाद का टैक लगा है अभी तक खाद गोदाम पर नहीं आईं।बता दें पिछले महीनों से खाद डी ए पी का करमा,पापी,केकराही सहित अन्य गोदामों पर खाद उपलब्ध नहीं है।जबकि किसान अपने खेतों में धान की रोपाई कर खाद का इंतजार कर प्रतिदिन गोदामों का चक्कर लगाने में परेशान हो रहे हैं।