
व्यापक अनियमितताएं पाए जाने पर खाद-बीज की दुकान सीज
व्यापक अनियमितताएं पाए जाने पर खाद-बीज की दुकान सीज
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत स्थित एक खाद-बीज की दुकान पर व्यापक अनियमितताएं पाए जाने की शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी सोनभद्र वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कृषि अधिकारी द्वारा खाद- बीज की दुकान पर पाया गया कि दुकानदार द्वारा निर्धारित रेट से अधिक दामों पर खाद और बीज की बिक्री की जा रही है। दुकान पर रेट सूची अंकित नहीं है तथा मशीन में भी हेरा फेरी करते हुए रजिस्टर में महज खानापूर्ति की गई है। शिकायतों के आधार पर औचक निरीक्षण में मिली व्यापक अनियमितताओं की पुष्टि होने पर उन्होंने तत्काल उचित कार्रवाई करते हुए दुकान को सीज कर दिया । जिला कृषि अधिकारी के औचक निरीक्षण से तमाम खाद-बीज के दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई तथा आनन-फानन में वह अपनी दुकानों का शटर बंद कर इधर-उधर पलायित हो गए।बताते हैं कि एक तरफ जहां शासन किसानों के हित के लिए पूर्ण कटिबद्ध है तथा तमाम प्रयास कर उन्हें लाभान्वित करने का तमाम प्रयास कर रही है वहीं दूसरी तरफ खाद बीज की दुकानदारों द्वारा किसानों के जेबों पर डाका डालते हुए उन्हें आर्थिक, शारीरिक,मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो मारकुंडी, सलखन,पटवध, मीना बाजार, रजधन इत्यादि क्षेत्रों में भी खाद बीज की दुकानों पर इस प्रकार की तमाम अनियमितताएं देखने को मिलेंगे। कहीं-कहीं तो दुकानदार अपने चहेते लोगों को ही खाद बीज देते हैं। समय से खाद-बीज भी उपलब्ध न होने से किसान इधर-उधर भटकने के लिए पूर्णतया विवश हैं।