*विसुंधरी गांव में एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर की गई हत्या*

*विसुंधरी गांव में एक युवक को लाठी डंडे से पीटकर की गई हत्या*

सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)

घोरावल कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी गांव में सोमवार रात एक व्यक्ति की लाठी डंडे से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार विसुंधरी गांव निवासी मृतक बाबूलाल 45 वर्ष की हत्या कर दी गई। मृतक के पिता कन्हैया पुत्र स्व. जोखन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि खुटहा गांव निवासी सीताराम ने बाबूलाल से खेत में काम करने के लिए कहा। इसके बाद बाबूलाल खेत में खाद छिट रहा था। बताया गया कि उक्त खेत विसुंधरी गांव निवासी कयर पुत्र शिवधानी का है, जो सीताराम के पास गिरवी है। कयर ने सीताराम से कहा कि वह खेत में बाबूलाल से खाद न डलवा के किसी दूसरे मजदूर से खाद छिटवाए, जिसके बाद बाबूलाल वहां से अपने घर चला गया।बाबूलाल सोमवार को शाम करीब सात बजे अपने घर जा रहा था। इसी दौरान अपने घर के पास सड़क पर कयर, उसके तीन बेटे, पत्नी और बहु ने बाबूलाल को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटने लगे। अकेला होने के कारण बाबूलाल मौके से भाग नहीं सका। लोगों ने उसे दौड़ा कर लाठी डंडे से काफी मारा पीटा। बाबूलाल गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर परिजन पहुंचे। उन लोगों के पहुंचने पर हमलावर मौके से भाग निकले।मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से बाबूलाल को सीएचसी घोरावल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया डॉक्टरों ने जिला अस्पताल में उसे देखते मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में कोतवाली एसएचओ रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि कयर पुत्र शिवधनी, गोरख पुत्र कयर, ओमप्रकाश पुत्र कयर, सुरेश पुत्र कयर, लक्ष्नी पत्नी कयर और अज्ञात बहु खिलाफ सुसंगत धारा में मुकद्दमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सभी आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles