
कांग्रेस ने किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
कांग्रेस ने किसानों और व्यापारियों की समस्याओं को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन
♦️राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन में किसानों की समस्याओं पर सरकार से की तत्काल समाधान की मांग
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
घोरावल। जनपद सोनभद्र के किसानों, व्यापारियों एवं आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को घोरावल तहसील परिसर में एक जन प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधियों ने कई ज्वलंत मुद्दों को उठाते हुए जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं में खाद की किल्लत को गंभीर मुद्दा बताया गया है। प्रतिनिधियों ने बताया कि घोरावल क्षेत्र में सहकारी समिति या निजी दुकानों पर यूरिया और अन्य खाद की आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे किसान लंबी लाइन लगाकर भी खाली हाथ लौटने को मजबूर हैं। इससे खेती पर गहरा असर पड़ रहा है।
♦️विद्युत आपूर्ति ठप, सहकारी समिति भवन बंद, सड़क और पुल भी जर्जर:
ज्ञापन में आगे बताया गया है कि घोरावल तहसील क्षेत्र में बना सहकारी समिति का भवन वर्षों से तैयार है, लेकिन अब तक उसमें कोई क्रय केंद्र संचालित नहीं किया गया है। प्रतिनिधियों ने मांग की कि तत्काल क्रय केंद्र खोला जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
इसके अलावा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब बताई गई है। प्रतिनिधियों ने बताया कि सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली देने की घोषणा के बावजूद गांवों में आपूर्ति पूरी तरह ठप है, जिससे सिंचाई और घरेलू कार्यों पर असर पड़ रहा है।
ज्ञापन में घोरावल-मिर्जापुर संपर्क मार्ग पर वक्र नाले के नीचे पुल की जर्जर स्थिति को भी उठाया गया है। बताया गया कि पुल की ऊंचाई कम होने और सड़कों की खस्ताहाली के चलते बरसात के दिनों में आवागमन ठप हो जाता है।
प्रतिनिधियों ने इन सभी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से शासन और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
इस दौरान जिलाध्यक्ष रामराज गोंड, जिला महासचिव इनामुल हक अंसारी, जिला कोषाध्यक्ष राजबली पांडेय, आशीष कुमार सिंह, संजय कुमार तिवारी, विनोद कुमार तिवारी, मोहम्मद हनीफ, गणेश, रामानुज, शिवपूजन, रविशंकर त्रिपाठी, गोविंद पांडेय, अंशु गुप्ता, सेराज समेत कई कांग्रेसी उपस्थित रहे।