
*राकेश देव बने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष, अमरनाथ सिंह चुने गए जिला महामंत्री*
*राकेश देव बने विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष, अमरनाथ सिंह चुने गए जिला महामंत्री*
संगठन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दीं हार्दिक शुभ कामनाएं
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की एक बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन सोमवार को होटल श्याम लाज चोपन में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सचिव डॉ० बृजेश सिंह ने की। बैठक में संगठन के विस्तार की विस्तृत चर्चा की गई। जिसके उपरांत जिला कार्यकारिणी की घोषणा की है। इसमें राकेश देव पाण्डेय को जिलाध्यक्ष बनाया गया। राकेश देव पाण्डेय उर्फ बिंदु पाडेय पूर्व प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत के पद पर रहते हुए सामाजिक कार्य करते रहे। वहीं अमरनाथ सिंह को जिला महामंत्री, राजेश जिंदल को जिला प्रचारक, बिजेंद्र और चंद्रमणि सिंह को जिला उपाध्यक्ष, राजेश त्रिपाठी और दिनेश पांडेय को जिला सचिव, अंकुर भारती और पिंटू मिश्रा को जिलामंत्री, मनोज चौबे को मीडिया प्रभारी तथा मोनी शर्मा को नगर सचिव नियुक्त किया गया। परिषद के प्रदेश सचिव डॉ०बृजेश सिंह ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि विश्व हिंदू रक्षा परिषद समाज और संस्कृति की रक्षा व जागरूकता के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी चीनी पदाधिकारी सनातन धर्म को मजबूत करने, हिंदुत्ववादी विचारधारा और अनुशासन को बनाए रखेंगे तथा विश्व हिंदू रक्षा परिषद के विचारों के प्रति कर्तव्य निष्ठ रहेंगे। इस अवसर पर नगर के सनातनी, प्रतिष्ठित व गणमान्य व्यक्तियों में वरिष्ठ भाजपा नेता राजा मिश्रा, पूर्व मंडल अध्यक्ष चोपन व जनपद प्रतिनिधि भाजपा सुनील सिंह, वरिष्ठअधिवक्ता अमित सिंह, समाजसेवी दया सिंह, पत्रकार सुनील तिवारी, रजनीकांत सिंह, पूर्व महासचिव अपना दल श्यामाचरण गिरी,जीतू सिंह,विनीत शर्मा,विकास सिंह छोटकू,अंकुर भारती,प्रदीप अग्रवाल,नवल चौबे समेत अनेको सनातनी उपस्थित रहे।