
ओबरा में दलित युवक से मारपीट जातिसूचक गालियां, जान से मारने की धमकी का आरोप
ओबरा में दलित युवक से मारपीट जातिसूचक गालियां, जान से मारने की धमकी का आरोप
सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
ओबरा थाना क्षेत्र से एक विचलित करने वाला मामला सामने आया है। बीते शुक्रवार, 26 जुलाई 2025 की शाम लगभग 5:30 बजे, चूड़ी गली में दो दलित युवकों को न केवल बेरहमी से पीटा गया, बल्कि उन्हें जातिसूचक गालियां भी दी गईं। इस हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद, पीड़ित के पिता रमेश ने ओबरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है बताया कि 26 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:30 बजे उनके 13 वर्षीय बेटे आशुराव और 16 वर्षीय बेटे आयुष को चूड़ी गली, ओबरा में कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा। रमेश कुमार ने अपनी शिकायत में अल्तमस (पुत्र स्वर्गीय हमीद वारसी, निवासी टैक्सी स्टैंड ओबरा) और उसके साथियों बाबू उर्फ राहुल व मोनू उर्फ कल्लू (पुत्र वकील चंद वर्मा, निवासी चूड़ी गली, मालिन बस्ती) का नाम बताया है।पीड़ितों के पिता रमेश कुमार जब घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर चूड़ी गली पहुंचे और हमलावरों से पूछा कि उनके बेटों को क्यों मारा गया, तो अल्तमस और मोनू ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की और उन्हें धमकाते हुए कहा, दोबारा चूड़ी गली में दिखाई पड़ेगा तो जान से मार दिया जाएगा। हम लोगों के ऊपर कई मुकदमे हैं, एक और सही। यह कहते हुए वे वहां से फरार हो गए।रमेश ने बताया कि अल्तमस ने इससे पहले एक पत्रकार पर धारदार हथियार से हमला किया था और अनुज त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति पर भी चाकू से हमला किया था। रमेश कुमार ने इस बात पर गहरी चिंता व्यक्त की है कि ऐसे कई मुकदमों के बावजूद अल्तमस जैसे अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने प्रशासन पर सीधा सवाल खड़ा किया है कि ऐसे मुजरिमों पर कार्रवाई क्यों नही की जाती। ये गिरोह बनाकर चलते हैं और किसी भी धारदार हथियार से किसी भी व्यक्ति या बच्चे पर हमला करने से नहीं हिचकते। जिसकी वजह से ओबरा में गुंडाराज कायम हो गया है और आम जनता का जीना दूभर हो गया है। उन्होंने शासन-प्रशासन से कड़ा आग्रह किया है कि ऐसे मुजरिमों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। ऐसे अपराधी आगे चलकर किसी की हत्या भी कर सकते हैं रमेश कुमार ने अगले दिन, 27 जुलाई 2025 को ओबरा थाने में तहरीर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ विधि सम्मत और निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी अब देखना है की इस मामले मे पुलिस क्या करती है