
मारकुण्डी इण्डियन बैंक ने नया खाता खोलने,मेगा केवाईसी नवीनीकरण अभियान के तहत कैम्प लगाकर किया जागरूक*
*मारकुण्डी इण्डियन बैंक ने नया खाता खोलने,मेगा केवाईसी नवीनीकरण अभियान के तहत कैम्प लगाकर किया जागरूक*
•-नई सोच-नई पहल, छोटी-छोटी बचत-महाबचत
गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकीअन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राजमार्ग स्थित इण्डियन बैक मारकुंडी के शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह की नयी सोच,नयी पहल के तहत जगह-जगह नया बचत खाता खोलने और नये-पुराने सभी बचत खातो का केवाईसी नवीनीकरण अभियान के तहत जागरूकता अभियान का आगाज करते हुए कैंप लगाकर खाता धारकों को विस्तृत जानकारी देना प्रारंभ कर दिया गया है। जागरूकता अभियान के इस पहल से गरीब-निरीह सुदूरवर्ती पहाड़ी ग्रामीण अंचलों के शिक्षित, अशिक्षित महिला-पुरुष ,छात्र- छात्राओं समेत जिला कारागार में निरुद्ध महिला-पुरुष बंदी भी अपनी छोटी-छोटी बचत कर इस अभियान से लाभान्वित हो रहे हैं।
इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत अभी तक मारकुंडी ग्रामपंचायत,दूसरा कैम्प जय ज्योति इण्टर मीडिएट कालेज गुरमा तथा राजकीय हाई स्कूल मारकुंडी,तीसरा कैम्प जिला कारागार गुरमा के प्रागंण में नया बचत खाता खोलने और केवाईसी करने हेतु कैम्प के माध्यम से जागरूक किया जा चुका है।इसी तरह से आगामी दिनो मे भी समय-समय पर कैम्प के माध्यम से जागरूकता अभियान चलता रहेगा।इसी क्रम में इण्डियन बैक शाखा मारकुंडी के प्रागंण में कैम्प के माध्यम से गुरुवार को खाता खोलने एवं केवाईसी करने हेतु कैम्प के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सहायक शाखा प्रबंधक एकलव्य कुजर , सहायक प्रबंधकअकिल अहमद , संतोष कुमार जायसवाल, अवधेश कुमार,रामअवतार शर्मा, अजय कुमार,पन्नालाल समेत तमाम खाताधारक, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।











