
माँ शिव देवी पीजी कॉलेज में कांवरियों को जलपान, भोजन की गयी ब्यवस्था
माँ शिव देवी पीजी कॉलेज में कांवरियों को जलपान, भोजन की गयी ब्यवस्था
सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
शाहगंज माँ शिव देवी पीजी कॉलेज में सुबह से ही कांवरिया बन्धुओं की सेवा में विद्यालय के महाप्रबंधक मुन्ना पांडेय द्वारा जलपान एवं भोजन की व्यवस्था सुबह से ही प्रारंभ कर दी गई है सांसद निधि से हाई मास्क प्रकाश की व्यवस्था किया गया। महाप्रबंधक मुन्ना पांडेय ने बताया कि 30 वर्षों से अनवरत कांवरियों की सेवा निरंतर की जा रही है इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियुक्त डॉक्टर अमित कुमार सिंह, एवं उनकी टीम कांवरियों की सेवा के लिए मुस्तैद रही, महाविद्यालय के पूरे कमरे में कांवरियों की सेवा के लिए निःशुल्क शौचालय, स्नानागार,भोजन, पानी ,रहने, मनोरंजन इत्यादि की सुविधाएं एवं रात्रि भक्ति जागरण का कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश पांडेय उर्फ चेखुर पांडेय द्वारा आयोजित किया गया है, इस दौरान दशरथ तिवारी, अनिल पांडेय,क्रांति त्रिपाठी, विद्युत विभाग से लाइनमैन पंकज मौके पर उपस्थित रहे एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा सड़क के दोनों पटरियों की सफाई का कार्यक्रम भी सुचारू रूप से चल रहा है पूरे क्षेत्र कावंरियों के जन सैलाब से भरा रहा, शनिवार एवं रविवार के रात्रि में भी डाक बम के लिए भी जलपान एवं फलाहार की व्यवस्था करवाई गई है सावन के अंतिम सोमवार को लाखों कांवरियों का जन सैलाब गुप्त काशी के नाम से विख्यात शिवद्वार धाम में जलाभिषेक करेंगे