
सावन के अंतिम सोमवार अजीरेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
सावन के अंतिम सोमवार अजीरेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़
बीजपुर /सोनभद्र (संदीप राय)
पवित्र सावन माह के अंतिम सोमवार को क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा,अंजीर नदी के पावन तट पर स्थित प्रसिद्ध अजीरेश्वर महादेव धाम जरहा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।भोले बाबा को जलाभिषेक के लिए सैकड़ो महिलाएं पुरुष बच्चों युवतियों सहित कांवरियों ने कतार में खड़े होकर बारी बारी से जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक कर फल फूल प्रसाद बेलपत्र भांग धतूरा चढा कर दर्शन पूजन किए।इस दौरान सिंगरौली सोनभद्र के प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं अजीरेश्वर धाम परमार्थ जनसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बघेल ने सपत्नी सैकड़ो शिवभक्तों के साथ 15 किलो मीटर दूर स्थित सिंदूर टीका धाम से जल उठा कर प्रत्येक वर्षो की भांति इस वर्ष भी बाबा को जलाभिषेक कर देश और समाज हित मे सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ समेत आस पास क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा अर्चना किया तथा मंदिर में चल रहे भंडारे में महाप्रसाद ग्रहण किया।समूचा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से भरा रहा।इसी प्रकार एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित रिहन्देश्वर महादेव मंदिर सिरसोती शिव मंदिर बेड़ियां हनुमान मंदिर खैरी झंडेश्वर महादेव मंदिर सेवकाडॉड इंजानी बकरिहवा समेत क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही दर्शन पूजन के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।सुरक्षा के लिहाज से बकरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग पर मालवाहक बड़े वाहन सुबह से शाम 5 बजे तक पूर्णरूप से प्रतिबंधित थे।इस अवसर पर अवधेश सिंह, जेएन चौरसिया,आर के सिंह,राजकुमार सिंह,त्रिभुअन नारायण सिंह,श्यामसुंदर जायसवाल,गणेश शर्मा,अशोक चौरसिया,मुन्ना सिंह,राहुल सिंह सहित क्षेत्र के सम्भ्रांतजन मौजूद थे।सुरक्षा ब्यवस्था के लिए एसएचओ अखिलेश मिश्रा एवं उप निरीक्षक श्रवण कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस पीएसी बल के जवान चाक चौबंद मुस्तैद रहे।