
एक और महिला हुई निजी अस्पताल की शिकार।
एक और महिला हुई निजी अस्पताल की शिकार।
करमा,सोनभद्र (विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय थाना अंतर्गत जोगनी निवासी मुमताज पत्नी नसीरा बेगम की निजी अस्पताल सहारा में इलाज के दौरान मौत ।परिजनों के सूचना पर घर में मचा कोहराम।
प्राप्त जानकारी अनुसार स्थानीय थाना अंतर्गत जोगनी निवासी मुमताज पत्नी नासीरा बेगम ४२वर्ष को बच्चे दानी में गाठ की शिकायत थी ।चिकित्सकों के सलाह के अनुसार मृतिका के पति मुमताज ने इलाज के लिए मंगलवार की रात राबर्ट्सगंज स्थित सहारा हास्पिटल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने आपरेशन करने से पहले जांच किए जाने के लिए ब्लड टेस्ट कराया।तत्पश्चात पता चला कि शरीर में ब्लड की कमी है।बिना ब्लड चढ़े आपरेशन मुमकिन नहीं है।परिजनों ने चिकित्सकों के सलाह अनुसार किसी प्रकार ब्लड डोनेट
किया।ब्लड चढ़ने के दौरान नसिरा बेगम की हालत नाजुक होने लगी मृतिका के पति की मानें तो बल्ड चढ़ते समय जिम्मेदार चिकित्सक नहीं थे।बार बार कहने पर नर्शो द्वारा कहा जाता रहा कि डाक्टर साहब सुबह आयेंगे।परंतु भोर होते होते मौत हो गई।मौत के बाद जबर जस्ती अपने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। परिजनों द्वारा मृतिका की लाश को लोढ़ी स्थित पुलिस चौकी के सामने रख कर हंगामा कर दिया। वहां मौजूद लोगों के समझाने बुझाने के बाद शव को मोर्चरी हाऊस में रख दिया गया है।इस सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्वनी कुमार ने
बताया कि परिजनों द्वारा लिखित कोई सूचना नहीं मिली है।यदि ऐसा हुआ है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही होगी। ईधर सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है। परिवार जनों का रो रो कर हाल बुरा हो गया है।