*युवक के लापता होने पर पिता ने जताई हत्या की आशंका*

*युवक के लापता होने पर पिता ने जताई हत्या की आशंका*
•- ठेकेदार, रूम पार्टनर और बहू पर मिलीभगत का आरोप

गुरमा, सोनभद्र (अवधेश कुमार गुप्ता)
जुगैल थाना क्षेत्र के ग्राम खेवंधा निवासी वृद्ध आदिवासी रामनाथ चेरो ने अपने पुत्र रामबहाल चेरो की लापता होने की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रार्थी ने ठेकेदार, रूम पार्टनर तथा बहू पर पुत्र को गायब करने या हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की आशंका जताई है।
एसपी को सौंपे गये शिकायती पत्र में रामनाथ चेरो ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र रामबहाल का विवाह लगभग पांच वर्ष पूर्व ग्राम बावनझरिया,थाना-दुद्धी निवासी शिववचन चेरो की पुत्री रूपवती देवी से किया था। विवाह उपरांत रामबहाल अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही निवास कर रहा था। इस दौरान उसकी पहचान ठेकेदार रामकेश्वर भारती निवासी टेढ़ा ढिबुलगंज, दुद्धी से हुई, जिसने बहला-फुसलाकर उसे रोजगार के नाम पर अहमदाबाद ले गया ।अहमदाबाद में रामबहाल मिर्जापुर निवासी पंकज नामक युवक के साथ एक रूम में रहने लगा। जुलाई माह में रामबहाल और रूम पार्टनर पंकज के बीच बहू रूपवती को लेकर कहासुनी और मारपीट हुई थी, जिसकी जानकारी रामबहाल ने फोन पर अपने पिता को दी थी और खतरे की आशंका जताई थी। इसके कुछ दिन बाद रामबहाल का मोबाइल नंबर-बंद हो गया और उससे संपर्क नहीं हो पाया। पिता रामनाथ चेरो ने जब पंकज से संपर्क किया तो उसने टालमटोल करते हुए गाली-गलौज की और देख लेने की धमकी तक दे डाली। बाद में पंकज ने भी अपना मोबाइल बंद कर लिया। ठेकेदार रामकेश्वर भारती से जब जानकारी ली गई तो वह भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका और बहू रूपवती भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे रही।इस संदिग्ध चुप्पी और टालमटोल के चलते रामनाथ चेरो ने आशंका जताई है कि उपरोक्त तीनों लोगों ने मिलकर रामबहाल को गायब कर दिया है या उसकी हत्या कर दी है।

पीड़ित वृद्ध ने बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी 19 जुलाई 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर दुद्धी तथा जुगैल थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दी थी, लेकिन आज तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई है, न ही बेटे का कोई सुराग मिला है।रामनाथ चेरो ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles