जिलाधिकारी का फरमान ,प्राईवेट दुकानदार निर्धारित रेट पर बेचे खाद।

जिलाधिकारी का फरमान ,प्राईवेट दुकानदार निर्धारित रेट पर बेचे खाद।
करमा,सोनभद्र( विनोद मिश्रा/सेराज अहमद)
स्थानीय विकास खण्ड स्थित खाद बीज के दुकानों पर खाद का भंडारण कर उचित निर्धारित रेट से ज्यादा दामों पर बिक रही खाद को लेकर सम्बंधित लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में खाद की काला बाजारी हो रही हो उस केंद्र पर पहुंच कर छानबीन करें।यदि निर्धारित रेट से ज्यादा दामों पर बिक रही खाद के केन्द्रों पर कार्यवाही करें।जिस क्रम में सयुक्त मजिस्ट्रेट की टीम छापा मारी कर भी रही है।
बता दें गोदामों पर मानक के अनुरूप खाद उपलब्ध नहीं है।किसानों को अपनी धान की फसल में यूरिया खाद प्रति बोरी चार सौ_साढ़े चार सौ रुपए में खरीदना पड़ रहा है।इस सम्बन्ध पगिया तिराहे पर स्थित कुशवाहा खाद बीज भण्डार के मालिक मनोज सिंह कुशवाहा ने बताया कि मेरे दूकान पर तीन सौ बोरी यूरिया खाद है। सरकारी निर्धारित रेट पर दिया जाएगा जिस किसान के नाम से खतौनी हो,आधार की फोटो कॉपी जमा कर खाद ले जा सकते हैं।क्योंकि हम दूकान दारो को जिले स्तर से फरमान जारी हुआ है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles